नेपाल से हो रही थी नशे की तस्करी, बहराइच पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले में पुलिस अधीक्षक बहराइच रामनयन सिंह के द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी क्षेत्राधिकारी मिहिपुरवा हर्षिता तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडे मोतीपुर के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 664/8 ग्राम बलाई गांव के पास चैकिंग के दौरान एक नेपाली व्यक्ति दीपक बुढा पुत्र जुम्मा सिजा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी जुमला वार्ड नंबर 6 करनाली प्रदेश राष्ट्र नेपाल को 23 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

अभियुक्त नेपाली तस्कर को एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इस दौरान उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक नवनीत भास्कर ,कांस्टेबल राम आशीष चौरसिया ,कॉन्स्टेबल अखिलेश कुमार के साथ एसएसबी की टीम मौजूद रही.

Advertisements