Madhya Pradesh: छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराई में पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए लगभग साढ़े तीन क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ जब्त किए हैं वहीं तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल चन्दला पुलिस को अलग-अलग खेतों में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ होने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद चंदला पुलिस ग्राम सराई पहुंची और अलग- अलग तीन खेतों में अवैध मादक पदार्थ गांजा के छोटे बड़े पेड़ पौधे जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि सराई निवासी कमल सिंह की रखवाली वाले खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 101 नग पेड़ मिले.
वहीं अतुल सिंह की रखवाली वाले खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 127 नग पेड़ मिले तथा कुलदीप सिंह की रखवाली वाले खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 61 नग पेड़ मिले हैं. कुल छोटे बड़े पेड़ 289 नग कुल मादक पदार्थ का वजन करीब 358 किग्रा एवं कीमत करीबन 20 लाख रूपये है जप्त किया गया.
लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सराई के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया है. आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया गया है.