Vayam Bharat

कार में छिपाकर ले जा रहा था 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में बुधवार को एक कार से करीब साढ़े तीन किलो ड्रग्स जब्त की गई. जब्त की गई ड्रग्स की पहचान MDMA के रूप में हुई है. इसकी कीमत मार्केट में करीब सात करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस टीम को ये सफलता चित्तौड़गढ़-नीमच हाईवे पर हुई है. उन्होंने कहा कि जब पुलिसकर्मी हाईवे पर वाहनों की जांच कर रहे थे तभी उन्हें एक कार दिखाई दी, जिस पर उन्हें शक हुआ तो उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी. हालांकि पुलिस टीम ने रोक को रुकवा लिया.

करीब साढ़े तीन किलो बरामद हुई थी ड्रग्स

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गाड़ी को रोककर जब पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे छिपाए गए दो बैगों में भरा 3.42 किलोग्राम MDMA नाम का ड्रग्स बरामद किया गया. पुलिस ने इस नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और ड्राइवर रोशन लाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि सदर निंबाहेड़ा पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

भोपाल में जब्त की गई थी 1800 करोड़ की ड्रग्स

इससे पहले गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की कीमत की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त की थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

Advertisements