झुंझुनूं जिला अस्पताल में नशेड़ी 108 एंबुलेंस चालक का हंगामा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस – वीडियो वायरल

झुंझुनूं: जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके जिला अस्पताल परिसर में 108 एंबुलेंस के नशेड़ी चालक ने जमकर हंगामा किया. दो दिन पूर्व हुई घटना के हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस हंगामे में चालक ने गाली-गलौज और मारपीट की, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बने रहे.

मिली जानकारी के अनुसार, मंड्रेला की 108 एंबुलेंस का चालक आनंद कुमार शराब के नशे में अस्पताल परिसर पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक ने एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी नवीन कुमार की निजी गाड़ी पर पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई, जो मारपीट में बदल गई. इस दौरान उसने एक अन्य ईएमटी राहुल के साथ भी हाथापाई की.

वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि चालक नशे की हालत में गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है, जबकि पुलिसकर्मी वहां खड़े तमाशा देखते नजर आ रहे हैं. घटना सामने आने के बाद सीएमएचओ झुंझुनूं ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक आनंद कुमार और ईएमटी नवीन कुमार दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisements
Advertisement