बिलासपुर में नशेबाज असिस्टेंट डायरेक्टर सस्पेंड:नशे में धुत अधिकारी ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से की थी बदसलूकी

बिलासपुर में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक मुकेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें लोकशिक्षण संचालनालय में अटैच किया गया है। आरोप है कि नशे में धुत अफसर ने शिक्षक साझा मंच के प्रतिनिधिमंडल के साथ दुर्व्यवहार किया था। जिसकी शिकायत पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

Advertisement

दरअसल, 13 जून को युक्तियुक्तकरण की शिकायत लेकर शिक्षक साझा मंच का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने शिक्षा विभाग के संभागीय कार्यालय पहुंचा था। जिसमें शिक्षक नेता और प्रभावित शिक्षक शामिल थे।

Ads

इस दौरान सहायक संचालक मुकेश मिश्रा नशे में था। उसने शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ अनुशासनहीनता करते हुए दुर्व्यवहार किया। पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि मिश्रा नशे की हालत में थे और उनका व्यवहार अवांछित था।

इस घटना के बाद शिक्षक साझा मंच ने कार्रवाई की मांग करते हुए शिक्षा विभाग के अफसरों से शिकायत की। संयुक्त संचालक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। जिसमें सहायक संचालक प्रशांत राय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक पी दासरथी और पीजीबीटी के सहायक प्राध्यापक संजय आयदे शामिल थे।

जांच टीम की प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने इसे कदाचार की श्रेणी में मानते हुए सहायक संचालक मुकेश कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

नशे में धुत शिक्षक का वीडियो हुआ था वायरल

जब शिक्षक शिकायत करने पहुंचे, तब सहायक संचालक मुकेश मिश्रा नशे में लड़खड़ा रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षक नेताओं से अभद्रता करते हुए दुर्व्यवहार किया। जिस पर शिक्षकों ने उनके इस हरकत का वीडियो भी बनाया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

हालांकि, जब जांच टीम ने सहायक संचालक मिश्रा का बयान दर्ज किया, तब उन्होंने नशा नहीं करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि उनके पैर में दिक्कत थी, इसलिए वो लड़खड़ा रहे थे।

 

Advertisements