बेंगलुरु : शराब के नशे में धुत ऑटो ड्राइवर के द्वारा अचानक रूट बदल दिए जाने से परेशान महिला ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी. घटना गुरुवार रात की है. इस संबंध में महिला के पति ने अमृतहल्ली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
घटना के बारे में महिला के पति अजहर खान ने बेंगलुरु शहर की पुलिस को टैग करते हुए एक्स पर घटना का विवरण साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया है कि घटना के समय ड्राइवर नशे में था.
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने नम्मा यात्री ऐप के माध्यम से ऑटो रिक्शा बुक किया था. वह ऑटो, KA03 AM8956 रात करीब 8.55 बजे पिकअप स्थान पर पहुंचा. इसके बाद महिला ड्राइवर को ओटीपी दिया था और ऑटो में सवार हो गई थी. वह होरमावु से थानिसांद्रा में अपने घर जा रही थी. इसी दौरान जब उसे पता चला कि ऑटो दूसरे रूट पर जा रहा है, तो उसने ड्राइवर से रुकने के लिए कहा. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और गाड़ी चलाना जारी रखा. इससे घबराई महिला चलती हुई ऑटो से कूद गई.
इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए अजहर खान ने कहा, “हमने भले ही ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, लेकिन हमारे यात्री ऑटो ने भी शुरू में टालमटोल वाला रवैया अपनाया. जब हमने इस बारे में और पूछा, तो उन्होंने अपने कृत्य पर खेद व्यक्त किया और ऑटो चालक की आईडी ब्लॉक कर दी.”
अजहर ने अमृतहल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.