नशे में धुत कर्मचारी कुल्हाड़ी लेकर ढाबा पहुंचा:कांकेर में खाना देने में देरी पर शख्स ने मचाया हंगामा

कांकेर जिले में एक ढाबे पर खाना देने में देरी को लेकर एक कर्मचारी ने जमकर हंगामा किया। 30 जून को इंद्रदेव नागवंशी (33 साल) शराब के नशे में कोमलपुर के पड़ोसी ढाबे पर पहुंचा। वहां से कुल्हाड़ी लेकर भाग गया।

फिर थोड़ी देर बाद वह दूसरे ढाबे पर पहुंचा, वहां खाना मांगा। ढाबा मालिक सलीत कुमार कावड़े ने उसे रुकने को कहा। इस पर वह नाराज होकर धमकी देते हुए चला गया।

रात साढ़े 11 बजे जब ढाबा बंद हो चुका था, इंद्रदेव कुल्हाड़ी लेकर वापस आया। वह गालियां देते हुए चिल्ला रहा था। उसने सलीत पर हमला करने की कोशिश की।

मौके से भागा आरोपी

इसी दौरान संचालक सलीत का भांजा बीरेंद्र जुर्री शोर सुनकर जागा। उसने पीछे से धक्का देकर इंद्रदेव को गिरा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया।

गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने सलीत की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ में इंद्रदेव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से कुल्हाड़ी बरामद की और उसे न्यायिक हिरासत मेंजेल भेज दिया।

 

Advertisements
Advertisement