शराब के नशे में बेकाबू बाप ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, दर्दनाक मौत..

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सात साल की मासूम बच्चे की मौत हो गई. ये घटना शाहजहांपुर के जलालाबाद के हरेवा गांव में हुई. जानकारी के अनुसार, यहां शुक्रवार को शराबी पिता के पैर से मासूम का गला दब गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मतृक का नाम नितेश बताया जा रहा है. उसकी उम्र सात साल थी. पिता का नाम विनोद है.

बताया जा रहा है कि फर्श पर सो रहे नितेश का गला शराबी पिता के पैर से दब गया, जिसके बाद वो छटपटाने गला और फिर कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. अब पुलिस इस बात का उत्तर तलाश रही है कि क्या शराबी पिता को सचमुच शराब के नशे में इसका अहसास नहीं हुआ या उसने जानबुझकर अपने बेटे की हत्या कर दी.

थाने पहुंचकर शराबी पिता ने बताई सारी बात

दिलचस्प बात ये भी है कि शराबी पिता ही थाने पहुंचा और ये सारा घटनाक्रम पुलिस को बताया. थाने में उसने बताया कि चारपाई से उठकर नीचे पैर रखा तो उसका पैर उसके बेटे नितेश के गले पर पड़ गया. वो नशे में था. इसलिए उसे कुछ समझ में नहीं आया. हालांकि पुलिस उस पर संदेह जता रही है. वहीं विनोद के छोटे भाई ने अपने भाई पर भतीजे की हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने क्या कहा

विनोद के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई ने शराब के नशे में उसके भतीजे की गला दवाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने कहा कि शनिवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. बताया जा रहा है कि विनोद को शराब की लत है. इस वजह से उसका उसकी पत्नी स्नेहलता से भी झगड़ा होता रहता था.

पड़ोसी बोले- बाप-बेटे में था लगाव

इन सबसे परेशान होकर विनोद की पत्नी एक महीने पहले अपनी बेटी प्रतिज्ञा और बेटे प्रशांत को लेकर मायके लेकर चली गई, लेकिन नितेश अपने पिता के पास ही रुक गया. पड़ोसियों ने बताया कि बाप-बेटे में लगाव बहुत था. नितेश का अपनी मां के पास जाने का मन नहीं करता था. शुक्रवार को विनोद शराब पीकर घर आया. फिर चारपाई पर सो गया. गर्मी की वजह से नितेश फर्श पर सो रहा था.

Advertisements
Advertisement