राजधानी भोपाल में देर रात नशे में टल्ली दो युवक और युवती वीआईपी रोड पर तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते नज़र आए. नशे में धुत युवती दो युवकों के बीच बाइक पर खड़ी होकर स्टंट करती नजर आई और लोगों को फ्लाइंग किस करती हुई कैमरे पर कैद हो गई. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में नशे में धुत युवती ने बाइक पर सवार होकर जमकर उत्पात किया. यह नजारा भोपाल के VIP रोड का है. तेज रफ्तार बाइक पर दो युवकों के बीच खड़ी युवती नशे में धुत नजर आ रही है और नशे की हालत में वह लोगों को फ्लाइंग किस भेज रही है.
इंटरनेट पर सनसनी बन गया युवती का वीडियो
वायरल वीडियो में भोपाल के वीआईपी रोड का बताया जा रहा है. शराब पीकर सड़क पर हंगामे का वीडियो पिछले दो दिनों से इंटरनेट पर सनसनी बना हुआ है. चलती बाइक पर नशे में धुत युवती खड़े होकर लहरा रही है और ऐसा लग रहा है कि युवती कभी भी बाइक से नीचे आ सकती है.
नशे में धुत होकर VIP रोड पर तेज़ रफ्तार बाइक से लहराती जा रही युवती की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन जिस बाइक पर सवार हो रही युवती हंगामा कर रही थी, उस बाइक का नंबर महाराष्ट का है. राहगीरों ने स्टंटबाज युवती की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जो कि MP04 ZO 1643 है.
टॉप की जगह रिवर्स गियर में डाल दी कार, तोड़ते-फोड़ते दुकान में जा घुसी महिला, वीडियो हो रहा वायरल
बाइक पर सवार होकर नशे में धुत युवती रास्ते भर लोगों को गाली देती रही और फ्लाइंग किस देती नज़र आई. वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. युवती पुलिस की पकड़ से बाहर है. इससे पहले भी VIP रोड पर स्टंट करते एक ऑटो चालक का भी वीडियो वायरल हुआ था.
राह चलते लोगों से युवती ने गाली-गलौज भी किया
बाइक पर सवार होकर नशे में धुत युवती रास्ते भर लोगों को गाली देती नजर आ रही है. इस दौरान वह लोगों कों फ्लाइंग किस देते भी नज़र आई. वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. फिलहाल, युवती पुलिस की पकड़ से बाहर है. इससे पहले, VIP रोड पर स्टंट करते एक ऑटो चालक का भी वीडियो वायरल हुआ था.