बरेली : एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक शराबी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को इतना मारा कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई यही नहीं जब अपनी बहू को बचाने के लिए सास आई तो शराबी ने अपनी मां को शौचालय में बंद करके मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.
थाना भुता क्षेत्र के गांव मगरासा में बुधवार रात नशे की हालत में धुत युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही आरोपी मौके से भाग निकला पुलिस हत्या आरोपी पति की तलाश में जुटी है.
थाना के प्रभारी निरीक्षण रविंद्र कुमार के मुताबिक लोगों से पूछताछ में पता लगा है कि सोमपाल नाम का युवक शराब का लती है वह अक्सर नशा करके अपनी पत्नी से गाली गलौज और पिटाई करता था बुधवार रात में वो शराब पीकर घर आया और फिर अपनी गर्भवती पत्नी 25 वर्षीय सुमन से गाली गलौज करने लगा सुमन ने विरोध किया तो सोमपाल ने उसे लाठी से बुरी तरह पीटा,चीख पुकार पर भी कोई सुमन को बचाने नहीं आया दिव्यांग सास कमलेश्वरी अपनी बहू को बचाने पहुंची तो सोमपाल ने उसे शौचालय में बंद कर दिया.
इस बीच सुमन की मौत हो गई इसके बाद आरोपी घर से फरार हो गया.गुरुवार सुबह पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए गए हैं.