“नशे में धुत युवक ने पुलिस पर चलाया लाठी, वीडियो वायरल, गांव बना अखाड़ा, पुलिस बनी निशाना!”

Uttar Pradesh: “जनता की रक्षा करने पहुंची पुलिस खुद बचाने लगी जान!”  यह दृश्य था गोंडा जिले के थाना परसपुर क्षेत्र के गांव हाथी बोर का, जहाँ एक नशेड़ी युवक और उसके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से हमला कर दिया. घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग गुस्से में हैं.

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 07 जून 2025 को डायल-112 टीम को एक मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना पर हेड कांस्टेबल गिरजा शंकर और चालक ओम प्रकाश तिवारी सरकारी वाहन संख्या UP32 DG 5657 से गांव हाथी बोर पहुंचे थे। वहां दो सगे भाइयों में मारपीट चल रही थी। पुलिस ने जब मामले में हस्तक्षेप किया तो नशे में धुत युवक श्रवण अचानक लाठी लेकर घर से निकला और पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.

जब गिरजा शंकर ने लाठी पकड़नी चाही तो गांव के कई लोग जुट गए और पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी। भीड़ में शामिल महिलाएं और पुरुष न केवल मूक दर्शक बने रहे बल्कि कुछ ने हमले में हिस्सेदारी भी निभाई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिसकर्मी को पीटा गया और वह खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था.

FIR दर्ज, गिरफ्तारी और कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही परसपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है:
1. रामलखन पुत्र पंचम लाल
2. शिव बचन पुत्र स्व. रामखेलावन
(दोनों निवासी हाथी बोर, मौजा सकरौर)
दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिशें दी जा रही हैं. पकड़े गए दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.

वीडियो वायरल – लोगों में आक्रोश

वीडियो के वायरल होते ही पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस पर हमला करने वाले अब इतने बेखौफ कैसे हो गए? प्रशासन भी सख्त रुख अपनाए हुए है.

 पुलिस अधीक्षक का बयान

एसपी गोंडा ने कहा है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है
गांव में कानून तोड़ने वालों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन अब पुलिस सख्त एक्शन मोड में है. देखना यह है कि फरार आरोपी कब गिरफ्त में आते हैं और क्या यह मामला नशे और गुंडई पर कड़ा संदेश देगा.

Advertisements
Advertisement