शराबियों ने गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, मारपीट से गर्भ में ही शिशु की मृत्यु

भिलाई। राजीव नगर जामुल में शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे लोगों को मना करना एक गर्भवती महिला को भारी पड़ गया। शराब के नशे में धुत लोगों ने प्रार्थिया एवं एक गर्भवती महिला से मारपीट कर चोट पहुंचाई। इस घटना में गर्भवती महिला के गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। घटना वर्ष 2024 में हुई थी।

Advertisement

यह है पूरा मामला

जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि प्रार्थिया असरफी देवी निवासी बम्लेश्वरी मंदिर के पास राजीव नगर जामुल द्वारा थाना जामुल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई की पड़ोस के रहने वाले अमरजीत, समरजीत, आकाश, विकाश के द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जिन्हें गाली देने से मना करने पर प्रार्थिया एवं आहत सोनमती व अन्य को मारपीट कर चोट पहुंचाई है। पुलिस ने प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया।

जांच के बाद धारा बढ़ाई

जामुल पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया कि आहत सोनमती जो दो माह की गर्भवती थी जिसके पेट में लात मारने से गर्भ में ही बच्चा खत्म हो गया था। डाॅक्टरी परीक्षण एवं क्यूरी कराने पश्चात प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 316 भादवि जोड़ी गई। मामले में पुलिस ने आरोपित अमरजीत रजक उर्फ बैठा(55), समरजीत रजक(35), आकाश कुमार रजक (27) और विकास कुमार रजक(24) को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार सभी आरोपित राजीव नगर छावनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेश साहू, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही।

Advertisements