सीधी : जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम नेबुहां में 28 मार्च 2025 की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. इंडियन एक्सीलेंसी पब्लिक स्कूल, नेबुहां की स्कूल वैन पर नशे में धुत दो युवकों ने हमला कर दिया, जिससे वैन में बैठे बच्चे दहशत में आ गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना का विवरण
शाम करीब 5:30 बजे, स्कूल वैन (MP53CA81470) के चालक ओमप्रकाश गुप्ता बच्चों को घर छोड़ने जा रहे थे. तभी ग्राम मशुरिहा के पास सड़क पर राजा साकेत और चरकू साकेत नामक दो युवक नशे की हालत में अपनी मोटरसाइकिल गिरे पड़े थे. जब वैन चालक ने उनसे रास्ता साफ करने का अनुरोध किया, तो दोनों भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे. देखते ही देखते, उन्होंने वैन पर हमला कर दिया.
हमले में वैन को भारी नुकसान
आरोपियों ने वैन के सामने, अगल-बगल और पीछे के शीशे तोड़ दिए, बोनट पर हमला किया, गाड़ी की लाइट, वाइपर, हॉर्न और हैंडब्रेक तक क्षतिग्रस्त कर दिए. जब चालक ने विरोध किया, तो उसे गाड़ी से घसीटकर लात-घूंसों और पत्थरों से पीटा. इस दौरान वैन में बैठे बच्चों की चीख-पुकार मच गई, और कुछ बच्चों को कांच के टुकड़ों से चोट भी आई.
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी जमोड़ी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई की. फरियादी ओमप्रकाश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया और मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बच्चों में भय, अभिभावकों में आक्रोश
घटना के बाद स्कूल के बच्चों में भय का माहौल है, वहीं अभिभावक प्रशासन से स्कूल वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने लोगों में आक्रोश भर दिया है.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.