Left Banner
Right Banner

शराबी यात्रियों ने ट्रेन में जमकर मचाया उत्पात, एक यात्री घायल

इटावा : रेलवे स्टेशन पर ऊँचाहार ट्रेन में शराब के नशे में दो यात्रियों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.जिसमें एक यात्री घायल हो गया. उन्नाव से चंडीगढ़ जा रहे अश्वनी कुमार और विक्की नामक दो भाई रात के समय ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, जब कुछ यात्रियों ने शराब पीने के बाद बिना किसी वजह के उनके साथ मारपीट की.

घायल विक्की ने बताया कि वह अपने भाई के साथ ट्रेन में था, जब शराब के नशे में कुछ यात्री उनकी सीट के पास आए और बेतहाशा हिंसा की.विक्की ने कहा कि पहले उन्होंने विरोध किया, फिर उन पर थप्पड़ मारे गए और बाद में मारपीट हो गई.

घायल दोनों यात्रियों को जीआरपी पुलिस ने अस्पताल भेजकर मेडिकल परीक्षण कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मारपीट का कारण सीट विवाद नहीं था, बल्कि शराब के नशे में की गई अनावश्यक हिंसा थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को आगे बढ़ाया है.

Advertisements
Advertisement