Left Banner
Right Banner

नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट,तीन गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी थाना अंतर्गत कोरिया चौकी क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से मारपीट के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना पोखरी तिराहा में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 2 अक्टूबर को रावण दहन कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसी दौरान निखिल सिंह, रवि विश्वकर्मा, नितेश विश्वकर्मा, विकास प्रधान और ओम पांडेय नामक युवक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वे शराब के नशे में डांस कर रहे थे।

युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की

जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें सार्वजनिक स्थल पर ऐसा करने से मना किया, तो युवकों ने तीन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जातिगत शब्दों का भी प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।

पुलिसकर्मियों की शिकायत पर कोरिया चौकी पुलिस ने इन युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

Advertisements
Advertisement