Vayam Bharat

कृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब की दुकान, सीएम साय ने कमरछठ की दी शुभकामनाएं

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ड्राई डे घोषित किया है. इस दिन पूरे प्रदेश में देसी विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेगी. छत्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए विधिवत आदेश जारी कर दिया है. शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इसके साथ ही होटल, बार और भांग की दुकानों को भी बंद करने का आदेश है.

Advertisement

सीएम साय ने एक्स पर भी किया पोस्ट: कृष्ण जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित करने को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा-” छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित किया है. इस दौरान प्रदेश की सभी देसी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब और भांग की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी.”

शराब दुकान खोलने पर होगी कड़ी कार्रवाई: सीएम साय के पोस्ट में इस बात का भी जिक्र है कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शराब दुकान बंद करने के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में आज मनाया जा रहा कमरछठ: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 2 दिन पहले आज पूरे प्रदेश में कमरछठ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने संतान की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए बलदाऊ की पूजा करती है. सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर प्रदेश की महिलाओं को कमरछठ की शुभकामनाएं दी है.

Advertisements