“राजस्थान एसीबी (Anti Curruption Bureau) में डीएसपी के पद पर तैनात भैरूलाल मीणा (Bherulal Meena) ने अपने भाषण में कहा कि कोई घूस मांगे तो 1064 पर कॉल करें और फिर इसके एक घंटे बाद ही 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गए.” सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप्स में इस दावे के साथ कई पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट (Viral Post) में यह नहीं बताया गया है कि यह मामला कब का है?
जब हमने इस वायरल खबर की पड़ताल (Fact Check) की तो पता चला कि एसीबी के ऑफिसर द्वारा रिश्वत लेने का यह दावा तो सही है लेकिन यह मामला अभी का नहीं है. इस संबंध में हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिल गई. दरअसल, यह घटना 9 दिसंबर 2020 की है जब एसीबी (ACB) के डीएसपी भैरूलाल मीणा को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
IPS दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई थी कार्रवाई
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 9 दिसंबर 2020 का है, जब जयपुर एसीबी की टीम ने सवाई माधोपुर एसीबी के ऑफिसर भेरूलाल को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई डीजी बीएल सोनी व एडीजी दिनेश एमएम (IPS Dinesh MN) के निर्देशन में जयपुर एसीबी की टीम ने की थी.
क्या है पूरा मामला?