ओडिशा (Odisha) के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल के बेटे और बीजेपी नेता मनीष सिंगला को साइक्लोथॉन प्रोग्राम के दौरान पुलिसकर्मी के द्वारा मंच से उतारे जाने और कार्यक्रम से बाहर किए जाने वाले मामले में नया अपडेट सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा माफी मांगी जा रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. मनीष सिंगला ने डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा को माफ करते हुए कहा कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब कोई गिला-शिकवा नहीं हैं.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला रविवार को साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए थे. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि थे. इस दौरान डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला को मुख्यमंत्री के मंच से उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया था. इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया.
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बुलाया. यहां जींद के डीएसपी जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ बैठक कर माफी मांगी और वीडियो जारी किया.