रीवा में डीएसपी के ड्राइवर का बेटा रील बनाते समय बिछिया नदी में बहा, परिजनों में मचा कोहराम

मध्यप्रदेश: रीवा के बिछिया घाट पर एक दुखद हादसा हुआ है, जहाँ रील बनाने के चक्कर में 24 वर्षीय एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. युवक की पहचान आर्यन खान के रूप में हुई है, जो डीएसपी हिमाली पाठक के ड्राइवर के बेटे हैं. यह घटना उस समय हुई, जब आर्यन अपने दोस्तों के साथ बिछिया घाट पर घूमने और मोबाइल पर रील्स बनाने के लिए गए थे. रील्स बनाने के दौरान आर्यन अचानक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए और देखते ही देखते गहरे पानी में लापता हो गए.

उनके दोस्त मदद के लिए चिल्लाए, लेकिन आर्यन को बचाने का कोई मौका नहीं मिला. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. बिछिया थाना पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम तत्काल मौके पर पहुँची और आर्यन की तलाश में एक व्यापक खोज अभियान शुरू किया. हालाँकि, शाम होने और अँधेरा छा जाने के कारण खोज अभियान को रात में रोकना पड़ा.

इस दुखद घटना से आर्यन के परिवार में शोक का माहौल है. उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार और दोस्तों को उम्मीद है कि आर्यन सुरक्षित मिल जाएँगे. पुलिस ने बताया कि सुबह होते ही एक बार फिर से आर्यन की तलाश में खोज अभियान चलाया जाएगा. फिलहाल, आर्यन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

Advertisements
Advertisement