Vayam Bharat

दुबई: तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट पर भरा पानी, ओमान में बाढ़ की चपेट में आने से 18 की मौत

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़क, रेलवे और उड़ानों पर असर पड़ा है. मंगलवार को सड़क, रेलवे और उड़ानों पर असर पड़ा. इन शहरों में ऑफिस और स्कूल बंद कर दिए गए. लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा कहा गया है.

Advertisement

UAE सोमवार रात से बारिश शुरू हुई थी। मंगलवार शाम तक यहां 120 मिलीमीटर (4.75 इंच) से ज्यादा पानी गिरा. UAE में साल भर में इतनी बारिश होती है. मौसम विभाग ने बुधवार सुबह और तेज बारिश होने की आशंका जताई है. लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है. ओमान में भी तेज बारिश के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है.

UAE के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के एक्सपर्ट अहमद हबीब ने बताया है कि दुबई, अबू धाबी और शारजाह में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. UAE फुटबॉल एसोसिएशन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए बुधवार को होने वाले सारे मैच रद्द कर दिए हैं.

Advertisements