मिर्ज़ापुर में विवादों की बुनियाद पर बेख़ौफ़ चल रही है दुबई थीम प्रदर्शनी, जानिए क्या है वजह

मिर्ज़ापुर : नगर में चल रही दुबई थीम प्रदर्शनी में हर रोज मारपीट हो रही है. हालांकि शुरू से ही विवादों के सुर्खियों में छाए रहे दुबई थीम प्रदर्शनी पर सरकारी मुलाज़िम मेहरबान बने हुए हैं.

Advertisement

ताजा मामला मेले में झूला की स्पीड कम करने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हुआ होना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस दौरान झूला ऑपरेटर ने महिलाओ से भी बत्तमीजी की है, जिससे महिला के साथ आए हुए लोग आक्रोशित हो उठे थे.

फिर क्या था बत्तमीजी के बाद झूले पर ही मारपीट शुरू हो जाती है जिसका वीडियो वायरल हुआ है.लोगों का आरोप है कि देहात कोतवाली क्षेत्र के विंध्यवासिनी कालोनी में संचालित हो रहे दुबई थीम प्रदर्शनी में मेला संचालक ने बाउंसर पाल रखे हैं तो वहीं अधिकारियों के रहमो-करम करम पर चल रहे दुबई थीम पर मेला में अराजकता भरा माहौल होने से आसपास के लोग भी तस्त हैं.

बिना सुरक्षा मानकों के संचालित मेले पर कोई रोक नही होने से तरह-तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. चर्चा इस बात की भी जोरों पर है कि मेले का इंश्योरेंस नही कराया गया है.ऐसे में कोई हादसा हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा?

दूसरी ओर मेले में आये दिन मारपीट की घटनाओं और सुरक्षा मानकों को लेकर कार्यवाही नही होने से जहां मेला संचालक पूरी तरह से बेपरवाह बने हुए हैं तों वहीं नए साल पर जबर्दश्त भीड़ की संभावना को देखते हुए असुरक्षा का भी भय बना हुआ है. लोगों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो मेला संचालक की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

शोर-शराबे से कालोनी के वाशिंदों की बढ़ी परेशानियां

दुबई थीम पर मेला में अराजकता भरा माहौल और भारी शोर-शराबे से विंध्यवासिनी कालोनी सहित आसपास के लोग भी तस्त हो उठें हैं. लोगों ने आवासीय कालोनी के बीच प्रदर्शनी के औचित्य पर भी सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि जब से प्रदर्शनी शुरू हुई है कालोनी के रहवासियों की नींद उचट गई है. बच्चों के पठन-पाठन से लेकर लोगों की दिनचर्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है. कालोनी की ओर आने वाले मार्ग से लेकर अंदर तक वाहनों के जाम से लोगों का आना जाना कठिन हो चला है.

जिन पर है निषेध की नोटिस चस्पा उसी की सजा दी गई है दुकान

दुबई थीम प्रदर्शनी में कहने को तो ध्रूमपान निषेध है, लेकिन प्रदर्शनी के अंदर गुटखा पान मसाला की सजी दुकानें लोगों को हैरत में डाल दे रही हैं कि आखिरकार यह क्या माजरा है? ध्रूमपान निषेध के साथ जुर्माना लगाने का भी चेतावनी दी गई है, लेकिन गुटका तंबाकू पान मसाला की बिक्री बेख़ौफ़ की जा रही है.

Advertisements