महाकुंभ के चलते इटावा से लगभग एक दर्जन ट्रेनें एक सप्ताह के लिए रद्द रहेंगी, यहां जानें वाले यात्रियों को होगी परेशानी

इटावा : इटावा रेलवे जंक्शन से महाकुंभ के कारण छह ट्रेनें एक सप्ताह  के लिए रद्द कर दी गई हैं. 28 फरवरी तक प्रभावी रहेगा। रद्द की गई ट्रेनों में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रमुख है. इसके अलावा भिंड और ग्वालियर जाने वाली दो मेमू पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं. इटावा-आगरा केंट मेमू और मैनपुरी-इटावा-बाह होकर आगरा जाने वाली मेमू भी रद्द की गई हैं.

Advertisement

टूंडला-कानपुर रूट की पैसेंजर ट्रेन और शिकोहाबाद-फफूंद मेमू भी इस अवधि में नहीं चलेगी. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने इस निर्णय की पुष्टि की है.पहले दिन ही सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए. स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को वापस लौटना पड़ा. कई यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस और अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ा.

इन ट्रेनों का उपयोग मुख्य रूप से व्यापारी वर्ग और चिकित्सा सुविधाओं के लिए यात्रा करने वाले लोग करते हैं. 28 फरवरी तक ट्रेनों के रद्द होने से शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, आगरा, बाह, बटेश्वर, ग्वालियर, भिंड, भरथना, फफूंद और कानपुर के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Advertisements