कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में गोपाल नामक व्यक्ति ने बच्चा न होने पर अपनी पत्नी भावना को पेट्रेल डालकर जिंदा जला दिया. शादी के ६ साल बाद भी भावना को कोई संतान नहीं हो रही थी. जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहा. आज गोपाल बहाने से सुबह मार्निंग वॉक पर ले गया और कटघोरा के ढेलवाडीह में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला को मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
सूत्रों के अनुसार ढेलवाडीह के रहने वाले किराना व्यवसायी गोपाल अग्रवाल की पहली पत्नी की ६ वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी. गोपाल की पहली पत्नी भी निसंतान थी. पहली पत्नी की मौत के बाद गोपाल ने बांगो की रहने वाली भावना से शादी की थी. भावना के भी बच्चे न होने के कारण गोपाल से विवाद होने लगा. गोपाल इसी बात को लेकर आए दिन मारपीट करता रहा, यहां तक कि कई बार भावना को मायके छोड़कर आ गया. भावना फिर ससुराल पहुंची तो पति गोपाल से विवाद होता रहा.
पिछले दिन गोपाल अग्रवाल साजिश के चलते पत्नी भावना अग्रवाल को कार में बिठाकर चक चकवा पहाड़ पर मॉर्निंग वॉक चलने का कहकर ले गया. लेकिन आधे रास्ते से ही दिशा बदल दी और देलवाडीह पहुंच गया. साजिश के चलते भावना को कार से उतारा और कार से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. इसके बाद मुक्तिधाम के पास फेंककर वहां से फरार हो गया. सुबह जब मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ढेलवाडीह कॉलोनी के दुर्गा पंडाल के पास भावना को बुरी तरह जली हुई हालत में तड़पते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भावना को अस्पताल भरती कराया, जहां भावना की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी गोपाल अग्रवाल को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है.