GST में बदलाव से शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

सरकार की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव और कई वस्तुओं पर टैक्स स्लैब घटाने के फैसले का सीधा असर गुरुवार को शेयर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक ने नई ऊंचाई छू ली। कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली और निवेशकों की जमकर खरीदारी से माहौल पूरी तरह बुलिश रहा।

सेंसेक्स करीब 1,200 अंक उछलकर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने भी 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाई। जीएसटी में राहत की खबर ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया और खासकर ऑटो, एफएमसीजी, बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयर रॉकेट की तरह चढ़ गए।

ऑटो सेक्टर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ क्योंकि गाड़ियों पर जीएसटी दरों में कमी से बिक्री में उछाल की उम्मीद है। टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति सुजुकी के शेयर 8 से 12 फीसदी तक चढ़ गए। इसी तरह एफएमसीजी सेक्टर में भी डिमांड बढ़ने की संभावना से आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डाबर जैसे स्टॉक्स में भारी तेजी दर्ज की गई।

बैंकिंग और फाइनेंस शेयरों में भी रौनक रही। एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों ने इंडेक्स को मजबूती दी। निवेशकों का मानना है कि टैक्स दरें घटने से खपत और लोन डिमांड दोनों बढ़ेंगे, जिससे बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को बड़ा फायदा मिलेगा।

सरकार के फैसले को लेकर ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जीएसटी में बदलाव से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और कॉर्पोरेट सेक्टर की आय पर सकारात्मक असर पड़ेगा। यही कारण है कि घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भी खरीदारी के मूड में दिखाई दिए।

तेजी के इस माहौल में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी पीछे नहीं रहे। इन दोनों इंडेक्स में 4 से 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जिससे छोटे निवेशकों की जेब भी भर गई।

कुल मिलाकर, जीएसटी में बदलाव ने शेयर बाजार को जोरदार रफ्तार दी है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर आने वाले दिनों में मांग और कॉर्पोरेट रिजल्ट्स सकारात्मक रहे, तो बाजार की यह तेजी और लंबी चल सकती है।

Advertisements
Advertisement