Vayam Bharat

गंगा के रौद्र रूप से दो प्रखंड के कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी,बाढ़ प्रभावित लोग पलायन करने को मजबूर 

Samastipur: समस्तीपुर जिला के मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर व विद्यापतिनगर प्रखंड में एक बार फिर गंगा तथा सहायक बाया नदी के जलस्तर में तेजी से हुई वृद्धि के कारण बाढ़ के हालात बनते जा रहे हैं. गंगा नदी का पानी कई घरों व स्कूलों में घुसने लगा है. इससे गांवों में स्थित स्कूल भी प्रभावित हुआ है. स्कूल के कई कमरे जलमग्न हैं. जबकि दियारा इलाके में सड़कों पर पानी आ जाने से आवागमन भी बाधित हो गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि फिलहाल गंगा नदी का जलस्तर 47.05 मीटर पर है, जो खतरे के निशान से 1.55 मीटर ऊपर है. इसको लेकर विद्यापतिनगर. प्रखंड के चार पंचायत के आधा दर्जन गांवों में एक बार फिर गंगा का पानी भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आम लोगों के अलावा किसानों एवं पशुपालकों के बीच आपात स्थिति बनी हुई है. बताते चलें कि पिछले तीन दिन से गंगा के जलस्तर में उफान जारी था. इससे बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही थी. लोग बाढ़ से बचने के लिए पहले ही ऊंची जगहों की शरण ले चुके हैं. हालांकि अब भी कई लोग अपने-अपने घरों मे ही हैं. इस साल दूसरी बार गंगा में बाढ़ आई है. इससे पहले अगस्त में भी गांव जलमग्न हुए थे. हालांकि दो दिन बाद ही जलस्तर में कमी आने से बाढ़ की समस्या दूर हो गई थी.

किसान खेत सूखने के बाद अगला फसल लगाने की तैयारी में थे. इसी बीच पिछले तीन दिनों से गंगा और बाया नदी में तेजी से हो रही वृद्धि के कारण विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर ढेपुरा, मऊ धनेशपुर दक्षिण, बालकृष्णपुर मड़वा तथा वाजिदपुर पंचायत के दियारा इलाके में करीब आधा दर्जन गांवों में गंगा का पानी घुस गया है. गांव से होकर निकलने वाली सभी सड़कें पूरी तरह जलमग्न है, जिस कारण लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. गंगा के पानी से घिर चुके लोगों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में नाव उपलब्ध नहीं रहने की वजह से उनके समक्ष खाने-पीने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. उधर सबसे अधिक परेशानियों का सामना पशुपालकों को करना पड़ रहा है. पशुचारा की अनुपलब्धता के कारण किसान बेहद परेशान हैं. दूसरी ओर दियारा क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में जलभराव हो जाने के कारण बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हुई है. हालांकि बुधवार से ही शिक्षा विभाग द्वारा वर्ग एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा ली जा रही है, जिस कारण किसी प्रकार बच्चे विद्यालय पहुंचे थे.

वहीं गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने एवं नदी की धारा तेज होने के कारण विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों के जीवन तथा स्वास्थ्य पर खतरा को देखते हुए समस्तीपुर जिला प्रशासन ने जिले के विद्यापतिनगर, मोहनपुर एवं मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कुल 32 विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है.

Advertisements