कैनेडियन और इंडियन सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) पिछले कुछ दिनों से विवादों में हैं. इस विवाद का कारण सिंगर का कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान गिटार को तोड़ना. तीन दिन पहले एपी ढिल्लों की यहां परफॉर्मेंस थी.
इस दौरान सिंगर ने परफॉर्मेंस खत्म कर अपना गिटार तोड़ा था, जिसे देख वहां मौजूदा लोग काफी हैरान हुए थे और सोशल मीडिया पर सिंगर की इस हरकत पर लोगों ने अपना काफी गुस्सा जाहिर किया था. अब तीन दिन बाद एपी ने इसके पीछे की वजह बताई है. उन्होंने जो कुछ भी उस दिन किया था वो सब अपने दोस्त और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के लिए था.
सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) ने इंस्टाग्रा पर फोटोज शेयर की है, जिसमें लिखा है जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला और कैप्शन में लिखा, “मीडिया नियंत्रित है और मैं नियंत्रण से बाहर हूं.”
एपी ढिल्लों एक इंडो-कैनेडियन सिंगर और रैपर हैं. उन्होंने ‘एक्सक्यूसेस’, ‘ब्राउन मुंडे’, ‘इंसेन’, ‘दिल नू’, ‘तेरे ते’ जैसे कई गाने गाए हैं. वह एक प्रोड्यूसर भी हैं, जिन्होंने कई गाने बनाए भी हैं. वह दुनिया के पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं और कई बॉलीवुड स्टार्स भी उनके फैन हैं. बीते साल सिंगर का नाम एक्ट्रेस खुशी से जुड़ा था. उन्होंने अपने एक गाने में खुशी का जिक्र किया था, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते की अफवाह उड़ी थी.