इस वजह से शेयर बाजार में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों की झोली में आए ₹1.63 लाख करोड़!

आज 21 जुलाई को भारतीय शेयर बाजारों ने जोरदार तेजी दिखाई. बीएसई सेंसेक्स ने 442.61 अंक यानी करीब 0.54% की बढ़त के साथ 82,200.34 के लेवल पर बंद किया. वहीं निफ्टी 122.30 अंक बढ़कर 25,090.70 के स्तर पर पहुंच गया. आज इस रैली की बागडोर बैंकिंग सेक्टर ने संभाली. HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे बड़े बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त खरीदारी से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. हालांकि टैरिफ को लेकर कुछ चिंताएं बनीं हुई हैं, जिसकी वजह से तेजी थोड़ा सीमित रही.

Advertisement

निवेशकों ने कमाए ₹1.63 लाख करोड़

21 जुलाई को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 460 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह पिछले कारोबारी दिन यानी 18 जुलाई के 458.37 लाख करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है. यानी निवेशकों की संपत्ति में एक ही दिन में करीब 1.63 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. ये आंकड़ा बताता है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है.

सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों ने आज हरे निशान में कारोबार खत्म किया. सबसे ज्यादा उछाल इटर्नल (जोमैटो की पैरेंट कंपनी) के शेयरों में देखा गया, जिसमें 5.38% की शानदार बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) जैसे शेयरों ने भी 1.37% से 2.76% तक की तेजी दिखाई. इन शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया और बाजार के सकारात्मक मूड को बनाए रखा.

Bse Sensex

सेंसेक्स के सभी शेयरों का हाल

सेंसेक्स के ये शेयर रहे पीछे

हालांकि, सेंसेक्स के 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) सबसे बड़ा लूजर रहा, जिसके शेयर 3.29% टूट गए. इसके साथ ही एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), और आईटीसी जैसे शेयरों में 0.59% से 1.21% तक की गिरावट देखी गई. इन शेयरों की कमजोरी ने बाजार की तेजी पर कुछ हद तक ब्रेक लगाया.

इसके अलावा सेक्टोरल इंडेक्सों का प्रदर्शन आज मिला-जुला रहा. निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.05% और निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.98% की बढ़त के साथ चमके. निफ्टी मेटल में 0.94%, निफ्टी ऑटो में 0.44%, और निफ्टी मिडकैप 100 में 0.46% की तेजी देखी गई. लेकिन ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, और पीएसयू बैंक सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव रहा, जिसने इन सेक्टर्स को नीचे खींचा.

2,186 शेयरों में देखी गई गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज कुल 4,327 शेयरों में कारोबार हुआ. इनमें से 1,964 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 2,186 शेयरों में गिरावट देखी गई. 177 शेयर बिना किसी बदलाव के स्थिर रहे. खास बात ये रही कि 161 शेयरों ने अपने 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर (52-week high) छुआ, जबकि 52 शेयर अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर (52-week low) पर आ गए.

Advertisements