मैहर : जिले के अमरपाटन नेशनल हाईवे 30 पर नादन टोला के पास मंगलवार रात को मिट्टी ढो रहा डंपर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. करंट लगते ही डंपर में आग लग गई. चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.वह घायल हो गया, इस दौरान चंद मिनटों में पूरा वाहन जलकर राख हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आग की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया. फायर ब्रिगेड की अनुपलब्धता के कारण पहले अमरपाटन नगर परिषद का पानी का टैंकर भेजा गया. टैंकर से आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन जरूरी अग्निशमन उपकरणों के अभाव में आग पर काबू नहीं पाया जा सका, बाद में मैहर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड पहुंची. तब तक डंपर पूरी तरह जल चुका था.
स्थानीय लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनका कहना है कि अमरपाटन जैसे व्यस्त इलाके में फायर ब्रिगेड की सुविधा होनी चाहिए. समय पर सही उपकरण और टीम होती तो नुकसान कम होता. घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.