भिंड के गोहद थाना क्षेत्र में सोमवार रात डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही से डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों ने रात में तीन घंटे और सुबह फिर चौराहे पर जाम लगाकर विरोध किया।
जानकारी के अनुसार युवक मृतक प्रिंस जाटव (21) और राहुल पाल (22) टेंट डेकोरेशन का काम करते थे। सोमवार रात करीब 11:30 बजे दोनों गोहद बस स्टैंड से अटल गेट की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से काली गिट्टी से भरे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों और पुलिस के बीच बहस
घटना के बाद पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने और एफआईआर दर्ज करने को कहा, लेकिन परिजन पहले डंपर और चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाना प्रभारी मनीष धाकड़ और परिजनों के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस भी हुई। इसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने गोहद चौराहे पर जाम लगाकर विरोध किया। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
आक्रोशित लोगों का आरोप है कि पुलिस एक घंटे में दुर्घटना करने वाले वाहन को पकड़ सकती है। उनका कहना है कि पुलिस हर डंपर से अवैध वसूली करती है और सभी वाहनों को पहचानती है, लेकिन इस मामले में आरोपी को बचा रही है।
वहीं TI मनीष धाकड़ ने बताया
परिजनों से पहले एफआईआर दर्ज कराने और शवों का पोस्टमॉर्टम कराने को कहा गया था। वाहन की तलाश के लिए पुलिस को समय चाहिए, आगे की कार्रवाई जारी है।