डूंगरपुर: ऑपरेशन स्वच्छता के तहत 3 जुआरी दबोचे, 6400 की नगदी जब्त

डूंगरपुर: जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन स्वच्छता” के तहत सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर टीम द्वारा अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 3 जुआरीयों को गिरफ्तार किया. वहीं, उनके कब्जे से 6400 की नगदी जब्त की.
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के शिवपुरी ग्राम पंचायत गोवाड़ी में लव कुश वाटिका के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से  जुआ खेलते हुए तीन लोगो को पकड़ा गया है.
पकड़े गए आरोपी में  रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार धानक निवासी छिछडाणा थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा, चंद्रेश पुत्र शांतिलाल कलाल निवासी गामठवाड़ा थाना सागवाड़ा, फिरोज खान पुत्र सेदामद खान पठान जाति मुसलमान निवासी जेठाना थाना सागवाड़ा  शामिल है.
पुलिस ने तीनों के पास से ताश की गड्डी और 6400 की नगदी बरामद की है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Advertisements
Advertisement