डूंगरपुर: सरोदा थाना पुलिस ने चाकू की नोक पर 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाधिकारी सरोदा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 26 सितंबर को पीड़िता पारडा सरोदा निवासी अपनी बेटी के घर जाने के लिए टेंपो से सागवाड़ा पहुंची. वहां से बस पकड़ सरोदा बस स्टैंड उतरने के बाद वह पैदल पारडा सरोदा की ओर जा रही थी.इस दौरान, जब पीड़िता सरकारी अस्पताल के पुलिया के पास बने कच्चे रास्ते से गुजर रही थी, तभी एक व्यक्ति वहां आया और रास्ता पूछने के बहाने उससे बात करने लगा. उसी समय उसने अचानक पीड़िता के मुंह पर हाथ रखकर उसे दबा लिया और गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने डराकर उसे पास की झाड़ियों की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल फोन और 1500 रुपये नकद छीन लिए और मौके से फरार हो गया.
आरोपी जाते वक्त पीड़िता को धमकियां देकर गया कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा, जिस कारण पीड़िता डर गई. इसके बाद पीड़िता अपनी बेटी के घर गई और सारी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पीड़िता अपनी पुत्री के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट पेश की. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया.
थाना स्तर पर गठित टीम व फॉरेंसिक टीम बांसवाड़ा द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी कमलेश उर्फ सुरेश पुत्र धना कटारा निवासी मोवाई थाना सागवाड़ा को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Advertisements