डूंगरपुर: जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकडसेल गांव में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ जानलेवा हमला करने और हमले के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मौत होने के मामले में दोवड़ा पुलिस ने फरार चल रहे सात अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में प्रेमिका और उसके पिता सहित 8 आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस शेष फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
प्रेमिका व उसके परिजनों ने पूर्व योजनानुसार प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ की थी मारपीट
दोवड़ा थानाधिकारी तेजकरण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी आशाराम पुत्र मोहन डिंडोर निवासी पाल मांडव फला घाटिया घरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि उसका प्रेम संबंध गमीरपुरा निवासी कमला पुत्री सुखलाल डामोर के साथ चल रहा था. दिनांक 13 अगस्त को शाम को उसके मोबाइल पर कमला ने फोन कर बताया कि उसके साथ उसके घर वाले मारपीट कर रहे हैं.
जिस पर प्रार्थी अपनी प्रेमिका कमला को मिलने और उसे बचाने अहमदाबाद से आया तो प्रेमिका व उसके परिजनों ने पूर्व योजनानुसार प्रार्थी व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की तथा उनकी गाड़ी को पूरी तरीके से तोड़ दिया. वहीं, इस दौरान प्रार्थी का दोस्त अनिल रावल खुद को बचाते हुए भागते हुए तालाब में डूब गया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उक्त मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पूर्व में प्रेमिका और उसके पिता सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश जारी थी.
प्रेमी के पहले से शादीशुदा होने की बात प्रेमिका को बाद में पता चली
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पूर्व में प्रेमिका कमला ने बताया था कि उसको अपने प्रेमी के पहले से शादीशुदा होने की बाद में पता चली थी जिस कारण वह अपने प्रेमी से नाराज चल रही थी और अपने घर वालों के साथ मिलकर सुनियोजित योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया. आरोपीयों ने प्रेमी के तीनों दोस्तों के तालाब में कूदने के बाद भी लगातार पथराव किया था जिस कारण घायल होने पर अनिल रावल की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी.
मामले में फरार 7 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
मामले को लेकर पुलिस द्वारा गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं परंपरागत पुलिसिंग के आधार पर फरार चल रहे गमीरपुरा निवासी आरोपी हेमेश उर्फ हिमांशु पुत्र सुखलाल डामोर मीणा, विशाल पुत्र भंवरलाल डामोर मीणा, जयेश पुत्र राजमल उर्फ राजू डामोर मीणा, अशोक पुत्र राजमल उर्फ राजू डामोर मीणा, अंकित उर्फ अनिल पुत्र हुरजी परमार डामोर, राजमल उर्फ राजू पुत्र रामजी डामोर मीणा, हेमेंद्र उर्फ हूना पुत्र भंवरलाल डामोर मीणा को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
Advertisements