Left Banner
Right Banner

डूंगरपुर: अवैध शराब से भरी कार पकड़ी, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुआ फरार…29 कार्टन शराब जब्त

डूंगरपुर: जिले के कुआं थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध रूप से शराब तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में राजस्थान निर्मित शराब को जब्त किया है.  पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक स्विफ्ट कार में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व टीन बियर के 29 कार्टन बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस ने दो फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की है.  जब्तशुदा कार एवं शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है.
 कुआं थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि संध्याकालीन गस्त के दौरान खार-दरियाटी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी, इस दौरान खार तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई नजर आई जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा हाथ का इशारा देकर रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कार को वापस मोड़कर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो चालक कार को रास्ते में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया.
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब व टीन बियर भरी हुई पाई गई.  वहीं, कार में आगे की ड्राइविंग सीट के पास में सीट के पायदान के नीचे दो फर्जी नंबर प्लेट पाई गई जो कार चालक द्वारा छुपा कर रखी गई थी.  पुलिस ने अंग्रेजी शराब, कार एवं नंबर प्लेटों को जब्त कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
Advertisements
Advertisement