डूंगरपुर: बाइक को कार ने मारी टक्कर, हादसे में गर्भवती महिला की मौत…पति और चाची घायल

डूंगरपुर: जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के झरनी बस स्टैंड पर रविवार देर रात एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी.हादसे में बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि उसका पति और चाची गंभीर घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया है. वहीं, मृतका का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Advertisement1

धम्बोला थानाधिकारी ने बताया कि ढूंढावाड़ा निवासी नारायण लाल पुत्र भगा नाई ने रिपोर्ट देते हुए उसने बताया है कि उसका भतीजा चिराग पुत्र कन्हैया लाल अपनी गर्भवती पत्नी नैना और चाची चेतना पत्नी अशोक नाई के साथ बाइक पर गुजरात के वीरपुर में दर्शन करने गए थे. देर रात को तीनों बाइक से वापस गुजरात से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान झरनी भंडारी बस स्टैंड के पास सामने से आ रही एक तेज रफ़्तार  कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में चिराग, नैना ओर चेतना तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को सीमलवाडा अस्पताल लाया गया जहां तीनों की स्थिति गंभीर होने से उन्हें गुजरात के लिए रेफर कर दिया. इधर, गुजरात जाते समय रास्ते में नैना की मौत हो गई जिस पर नैना के शव को सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, गंभीर घायलों को गुजरात के मोडासा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.


सोमवार को पुलिस ने सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं, मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका नैना तीन माह की गर्भवती थी.

Advertisements
Advertisement