डूंगरपुर: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागरिया पंचेला गांव में जीजा व सालों पर लेनदेन के मामले में लोहे की रॉड व चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने दोनों हमलावरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि प्रार्थी कालू उर्फ गोपाल पुत्र भोगीलाल उर्फ भगवान अहारी ने दिनांक 22 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 21 जून को प्रार्थी एवं उसका साला महेश रोत व बाबा का साला दिनेश के घर पर पतरे चढ़ाने के लिए गए थे. काम करने के बाद वापस मोटरसाइकिल पर घर आ रहे थे कि रास्ते में करीब 8:00 बजे के लगभग कमलाशंकर के घर के पास जयंतीलाल व गोविंद निवासी कोपा ने उनकी मोटरसाइकिल को रोककर लोहे की कुल्हाड़ी से महेश रोत के सिर पर वार किया एवं गोविंद ने चाकू से वार किया जिससे महेश के सिर, हाथ व पैर पर चोट आई.
वहीं, पीछे से कमलाशंकर, कालू उर्फ पुष्पराज ने प्रार्थी व उसके सालों के साथ मारपीट की. इस दौरान हो-हल्ला होने पर परिवार के लोग आ गए तो आरोपी मौके से भाग गए. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि पुरानी मजदूरी के रुपए की लेनदेन की बात को लेकर जयंतीलाल और गोविंद ने महेश रोत के साथ मारपीट की थी.
इस दौरान प्रार्थी बीच बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उन्हें हल्की चोट आई. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर से फरार चल रहे थे जिस पर पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को कंपा से डिटेन कर थाने पर लाकर पूछताछ की तो आरोपियों ने महेश रोत को जान से मारने की नियत से रास्ता रोककर कुल्हाड़ी से वार कर मारपीट करना स्वीकार किया. जिस पर पुलिस ने आरोपी गोविंद पुत्र जयंतीलाल डामोर तथा जयंतीलाल पुत्र अरजी डामोर निवासी कोपा को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
Advertisements