डूंगरपुर: राजस्थान विधानसभा के रेस्ट रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के खिलाफ शुक्रवार को जिला कांग्रेस अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनोहर कोटेड ने किया. इस दौरान कांग्रेस जनों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का पुतला दहन किया और राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जिलाध्यक्ष मनोहर कोटेड ने कहा कि विधानसभा जैसी लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था में रेस्ट रूम पर कैमरे लगाना विधायकों की गरिमा और निजता पर सीधा हमला है. यह कदम संविधान की मूल भावना और जनप्रतिनिधियों के आत्मसम्मान का हनन है. यदि सरकार ने यह निर्णय तुरंत वापस नहीं लिया तो कांग्रेस व्यापक जनआंदोलन करेगी. ज्ञापन में विधानसभा रेस्ट रूम से तत्काल प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे हटाने की मांग रखी गई.

विरोध प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नानूराम माली, जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण पंड्या, मनोज पाटीदार, पूर्व नगर अध्यक्ष शार्दुल चौबीसा, डूंगरपुर नगर अध्यक्ष लक्ष्मीलाल काका, उप जिलाप्रमुख सुरता परमार, उप प्रधान डूंगरपुर सुरेश कलासुआ, उप प्रधान सागवाड़ा नरेश पाटीदार, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गोर्धन लाल यादव, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रामचंद्र बामनिया, पवन चौबीसा, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाल कृष्ण परमार, यूनुस पिंजारा, चुन्नीलाल बरंडा, दशरथ ननोमा, जीतेन्द्र कटारा, अमृतलाल डेण्डोंर, लीलाराम मीणा, कमलेश पाटीदार, प्रकाशचंद्र भट्ट, जाकिर मंसूरी, महेश पाटीदार, नारायण लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Advertisements