डूंगरपुर: जिला ठेकेदार संघ डूंगरपुर ने सागवाड़ा नगरपालिका की निविदाओं को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है. संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निविदा संख्या सी-25-26/844-850 को निरस्त करने की मांग की है. संघ का कहना है कि प्रदेशभर में संगठन के स्तर पर टेंडरों का बहिष्कार किया जा रहा है, जिसके चलते अधिकांश ठेकेदारों ने निविदा में भाग नहीं लिया. आरोप है कि मिलीभगत से कुछ ठेकेदारों से निविदाएं भरवाई गईं, जिससे दरें सामान्य से काफी अधिक चली गईं.
राजस्व हानि की आशंका
ठेकेदार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इन निविदाओं को निरस्त नहीं किया गया, तो कम से कम प्रतिस्पर्धी दरों (-27% तक) पर ही कार्यादेश जारी किए जाएं. संघ का कहना है कि ऊंची दरों पर कार्यादेश जारी होने से न केवल अन्य ठेकेदारों का अवसर छिन जाएगा, बल्कि नगरपालिका को भी भारी राजस्व हानि होगी.
जिला कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शिता बनाए रखने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए.