डूंगरपुर: शहर में सुने मकान में एक लाख रुपये की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा शहर में एक सुने मकान में एक लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.  कोतवाली थानाधिकारी शेलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी ताहा पुत्र हुसैनी बड़ौदा बोहरा निवासी सागवाड़ा हाल पातेला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उसने बताया कि दिनांक 23 जून को वह अपनी पत्नी तथा सास के साथ मोहर्रम के लिए चेन्नई मदरसा गए थे.
दिनांक 9 जुलाई को सुबह प्रार्थी की भाभी ने फोन करके बताया कि घर के सारे दरवाजे खुले हुए हैं तथा घर का सामान बिखरा पड़ा है, जिस पर प्रार्थी डूंगरपुर आया तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व करीब एक लाख रुपये नकद अज्ञात बदमाश घर के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए.
घटना को लेकर पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर थाना स्तर पर टीम का गठन कर जांच शुरू की.  टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आसूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य एवं परंपरागत पुलिसिंग का समन्वय करते हुए आरोपी दिलीप सिंह पुत्र शेर सिंह चिकलीगर निवासी बाँसडवाड़ा थाना कोतवाली, भगत सिंह पुत्र जीत सिंह चिकलीगर निवासी बालापीर थाना मेहसाणा हाल थरा तालुका कांकरेज जिला बनासकांठा गुजरात तथा सतपाल सिंह पुत्र जुगल सिंह चिकलीगर निवासी बाँसडवाड़ा थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
Advertisements
Advertisement