इंजीनियर डे एवं सुसमा अभियान में डूंगरपुर को तीसरा स्थान, राज्यस्तरीय समारोह में मानवेंद्र जैन और दीपिका पाटीदार हुए सम्मानित

डूंगरपुर: इंजीनियर डे एवं सुसमा अभियान में उत्कृष्ट कार्य कर डूंगरपुर के राज्य में तीसरे स्थान प्राप्त करने हेतु डूंगरपुर सार्वजनिक निर्माण विभाग में अभियंता मास्टर ट्रेनर मानवेंद्र जैन एवं दीपिका पाटीदार को सम्मानित किया गया.


अधिशासी अभियंता जेके जैन ने बताया कि सुसमा अभियान के अंतर्गत डूंगरपुर जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करते हुए राज्य में तृतीय स्थान अर्जित किया. सोमवार को जयपुर के एआईसीटीई केंद्र झालाना डूंगरी जयपुर में माननीय उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता तथा राज्य मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग मंजू बाघमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रवीण गुप्ता, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग डी आर मेघवाल, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग ताराचंद गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सुसमा (सुरक्षित सड़क मार्ग) अभियान समापन एवं अभियंता दिवस आयोजन समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Advertisements
Advertisement