डूंगरपुर: श्री भोगीलाल पंडया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य गणेश निनामा ने बताया कि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रथम वर्ष में अध्यनरत छात्राओं के लिए तीस हजार रुपए सालाना की स्कोलरशिप शुरू की गई है. गत वर्ष भी इस स्कोलरशिप के माध्यम से छात्राएं लाभान्वित हुई है.

प्राचार्य ने बताया कि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के विनोद शर्मा और जीवनेद्र सिंह ने कॉलेज परिसर में स्कोलरशिप के पोस्टर उपलब्ध करवाए है जो कॉलेज के सूचनापट्ट पर लगा दिया गया है. फाउंडेशन सदस्यों द्वारा प्रथम वर्ष की छात्राओं को स्कोलरशिप के संबंध में विस्तार से जानकारी भी दी गई. इस दौरान कॉलेज के फेकल्टी तेजमाल और सलमा खान उपस्थित रहे तथा ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को स्कोलरशिप के फोरम भरने मे मदद करने की बात कही.

स्कॉलरशिप के आवेदन के लिए किसी भी छात्रा को 10वीं और 12वीं सरकारी स्कूल से पास करना और इस वर्ष किसी भी कोर्स के लिए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा. आवेदन अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की वेबसाइट से किया जा सकता है, आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया नि:शुल्क है.आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है. देश में ढाई लाख और राजस्थान में पैतीस हजार छात्राओं को स्कोलरशिप देने का लक्ष्य है.
Advertisements