डूंगरपुर: आईएसडी के छात्र पहुंचे बोखला पाल, जाना विकास मॉडल और आदिवासी राजनीति की जमीनी हकीकत

डूंगरपुर: इंडियन स्कूल ऑफ़ डेमोक्रेसी (आईएसडी) संस्थान के छात्र एक दिवसीय इमर्सन विजिट के तहत जिले के बिछीवाड़ा ब्लॉक के बोखला पाल गांव पहुंचे. यहां विद्यार्थियों ने वीर बाला कालीबाई लाइब्रेरी का अवलोकन किया और पंचायत स्तर पर संचालित विकास कार्यों एवं स्थानीय मॉडल को नजदीक से देखा-समझा. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गांव के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और यहां के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन, विकास कार्यों की स्थिति तथा आदिवासी समाज पर अब तक हुई राजनीति को जानने-समझने का प्रयास किया.
बोखला पाल सरपंच राजकुमार डोडा एवं जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी ने आईएसडी के विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए स्थानीय राजनीति, पंचायत स्तर पर उठाए जाने वाले कदमों और क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से संवाद किया. उल्लेखनीय है कि इंडियन स्कूल ऑफ़ डेमोक्रेसी “द गुड़ पॉलिटिशन” की अवधारणा पर कार्य करते हुए देशभर से विभिन्न विचारधाराओं और राजनीतिक दलों से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं जमीनी स्तर के राजनीतिक नेतृत्व के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित करता है.
इसका उद्देश्य नैतिक साहस और रचनात्मक कल्पना से परिपूर्ण सैद्धांतिक नेता-नेत्रियों का संवर्धन करना है, ताकि राजनीति सर्वोदय और समाजहित की दिशा में आगे बढ़ सके. आईएसडी विद्यार्थियों ने इस अनुभव को राजनीति और समाज की गहराई को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर बताया.
Advertisements
Advertisement