डूंगरपुर: नगरपरिषद व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, शहर में रेती स्टैंड से लेकर नेहा पेट्रोल पंप तक हटाया अवैध अतिक्रमण

डूंगरपुर: जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना में एवं नगरपरिषद आयुक्त के निर्देश पर नगर परिषद डूंगरपुर व यातायात पुलिस शाखा की संयुक्त टीम द्वारा रेती स्टैंड से लेकर नये बस स्टैंड तक और माथुगामड़ा रोड पर नेहा पेट्रोल पम्प तक सड़क के किनारें बनाई गई पिली लाईन के बाहर खड़े सब्जी विक्रेताओं, तिरपाल लगाकर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों और गतिशील अस्थाई केबिन को हटाने की कार्रवाई की गई.

साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को पाबंद किया गया कि वे भविष्य में यातायात नियंत्रण हेतु खींची गई पिली लाइन के बाहर लॉरी, केबिन एवं अस्थाई व्यापार करते हुए पाए गए तो परिषद द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सामग्री भी जब्त की जाएगी.

कार्रवाई के दौरान यातायात शाखा प्रभारी भूपेंद्र सिंह एवं टीम, नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी हितेश रोत, मांगीलाल जादू, दिनेश जमादार, राजा, अमन जमादार एवं पुलिस बल मौजूद रहें.

Advertisements
Advertisement