डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष के सुनसान मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थानाधिकारी शेलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी लक्ष्मीलाल पुत्र शान्तिलाल दोशी जैन निवासी इन्जीनियर की गली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि वह शहर के इंजीनियर की गली में बरसों से अपने पैतृक मकान में रहता है तथा उसका नया मकान करीब 9 साल पहले जयहिंद नगर में बना है जहां उसके पुत्र और पुत्रवधु रहते है.
दिनांक 26 अगस्त को सुबह 11 बजे घर पर ताला लगाकर प्रार्थी दुकान पर गया था. इसी दौरान अपने नौकर को घर पर सामान लेने के लिए भेजा था. नौकर घर पर पहुंचा तो देखा कि मकान के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था. नौकर ने प्रार्थी को फोन पर उक्त बात बताई जिस पर प्रार्थी दुकान से घर गया तो देखा कि मकान के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा हुआ था. अज्ञात चोरों ने अलमारी का ताला तोडकर अंदर रखे खुल्ले पैसे चुरा लिए इसके अलावा अन्य नगद राशि भी चुरा ले गए.
पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस थाना कोतवाली टीम द्वारा घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमेरों की फुटेज, तकनीकी व परम्परागत पुलिसिंग, मुखबिर तन्त्रो की सुचना के आधार पर नगर कांग्रेस नगर अध्यक्ष के सुने मकान में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का खुलासा कर वारदात के मुख्य आरोपी शाहरुख उर्फ चिंटू पुत्र अब्दुल रज्जाक खान मुसलमान (उम्र 33 साल) निवासी लालपुरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.