डूंगरपुर: तीन माह बाद भी नहीं मिली नाबालिग,दोवड़ा पुलिस पर सवाल; पीड़िता की मां ने SP से लगाई न्याय की गुहार

डूंगरपुर: जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक मां ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने व उसकी नाबालिग पुत्री को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द करने की गुहार लगाई है.
प्रार्थीया ने एसपी को सौंपे परिवाद में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री दिनांक 09 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच घर के पास हैंडपंप से पानी लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.

इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उसे अपनी पत्नी बनाने की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया. इस संबंध में नाबालिग की माँ द्वारा दिनांक 06 मई 2025 को थाना दोवड़ा में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने एफआईआर नं. 138/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी पुलिस न तो नाबालिग को दस्तयाब कर पाई एवं न ही आरोपी का सुराग लगा पाई है.

दोवड़ा पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण प्रार्थीया ने आशंका जताई है कि आरोपी अपनी करतूत छिपाने के लिए पीड़िता की जान से खेल सकता है या उसे कहीं बेच सकता है. ऐसे में किसी अप्रिय घटना की संभावना बनी हुई है. प्रार्थिया ने जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है कि आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उसकी नाबालिग पुत्री को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया जाए तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए.

Advertisements
Advertisement