डूंगरपुर: जिले की पंचायत समिति गलियाकोट स्थित ग्राम पंचायत सुरजगांव के राजकीय संस्कृत विद्यालय में मंगलवार को सांसद राजकुमार रोत ने अपने सांसद मद से 12 लाख की लागत से निर्मित डोम का उद्घाटन किया.
मंगलवार दोपहर बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत पंचायत समिति गलियाकोट पहुंचे, जहां विभिन्न स्थानों पर आमजन ने भव्य स्वागत किया. इसके उपरान्त ग्राम पंचायत सुरजगांव पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए। यहां राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सुरजगांव में सांसद रोत ने अपने सांसद निधि से 12 लाख रूपयों का विद्यालय डोम का निर्माण कराया गया है जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों हेतु सुरक्षित एवं सुसज्जित स्थल मिलेगा.
मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय सुरजगांव में अपने कर-कमलों से इस नव-निर्मित डॉम का उद्घाटन किया, जिसके पश्चात सांसद राजकुमार रोत ने विद्यार्थियों को शिक्षा की अहमियत को लेकर संबोधित किया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों सहित समस्त अध्यापकों ने सांसद रोत का आभार जताया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत रहे. अध्यक्षता मोहनलाल रोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएपी, विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद डेण्डोर पूर्व विधायक सागवाड़ा, अनुतोष रोत जिलाध्यक्ष बीएपी, दिनेश पारगी प्रदेश प्रवक्ता बीएपी, करुणेश डेण्डोर ब्लॉक अध्यक्ष गालियाकोट, संजय रोत मण्डल अध्यक्ष, हीरालाल डामोर पूर्व मण्डल अध्यक्ष, सुरेश कटारा ब्लॉक अध्यक्ष सागवाड़ा रहे। आयोजनकर्ता अनिल कुमार रोत प्रशासक ग्राम पंचायत सूरजगांव, उपसरपंच योगेश डेण्डोर, वार्डपंच राजेश कलाल (पूर्व उपसरपंच), प्रेमील रोत, नाथूलाल डामोर, लाली डोडियार सहित समस्त वार्डपंच, ग्रामीणजन, समस्त विद्यालय स्टाफ व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.