डूंगरपुर: विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर जिला संविदा फार्मासिस्ट संघ, डूंगरपुर द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर फार्मासिस्ट की माँगो को पूर्ण करने की मांग रखी. संविदा फार्मासिस्ट संघ ने फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को राम बोला मठ के महंत श्री शिवशंकर दास महाराज का आशीर्वाद लिया. जिसके बाद कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष धनेश्वर पण्ड्या के सानिध्य में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा.
जिला संविदा फार्मासिस्ट संघ अध्यक्ष चिराग जैन ने बताया कि राजकीय अस्पतालों में दवा वितरण केन्द्र के आगे मरिजों की लंबी लाइन रोज़ रहती है जिसका मुख्य कारण फार्मासिस्ट के रिक्त पद है एवं राजकीय चिकित्सालयों में फार्मासिस्ट पदों को विलोपित कर देना है. उपरोक्त मुद्दों को फार्मासिस्ट भर्ती संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, पूर्व राज्यमंत्री सुशील कटारा व पूर्व विधायक को ज्ञापन दिया गया.
ज्ञापन में बताया गया कि दैनिक ओपीडी के अनुसार फार्मासिस्ट के नये पदों का सृजन कर जल्द से जल्द नई स्थाई फार्मासिस्ट भर्ती मेरिट बोनस के द्वारा निकाली जाये जिससे राज्य में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ यहाँ की जनता को मिल सके और लंबे समय से अल्प वेतन में अपनी सेवाये दे रहें संविदा फार्मासिस्ट को स्थाई रोज़गार मिल सके.
जनप्रतिनिधियों द्वारा संगठन की मांगो को सुना गया जिसके बाद तुरंत डिजायर बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को मेल किया गया. इस अवसर पर फाल्गुनी पण्ड्या, मीनल जैन, रिया जैन, मानसी जैन, हितराज सिंह, चिराग जैन, अंकित जैन, संयम पंचोली, विनायक सेठिया, धवल पण्ड्या एवं समस्त संविदा फार्मासिस्ट टीम मौजूद रही.
Advertisements