डूंगरपुर: जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में जिले भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस थाना सरोदा द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पाड़वा गांव में किराना की दुकान में हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है.
सरोदा थानाधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि प्रार्थी प्रफुल्ल पुत्र चंद्रशेखर जैन निवासी पाड़वा ने 1 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने बताया कि पाड़वा लक्ष्मी नारायण चौक के पास में उसकी किराना की दुकान है. 29 अगस्त को सुबह 10:00 बजे प्रार्थी व उसके पिताजी दुकान पर गए और दुकान खोलकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था तथा दुकान से करीब 15 से 20 हजार का सामान गायब था। अज्ञात बदमाश दुकान के पीछे का वेंट तोड़कर दुकान में घुसे तथा वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना स्तर पर टीम का गठन का टीम द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने मामले में आरोपी सागर पुत्र कांतिलाल पाटीदार निवासी पाड़वा थाना सरोदा को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर उसे गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया.
Advertisements