डूंगरपुर: शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करके यातायात को बाधित करने से रोकने के लिए नगर परिषद से अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है. आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में लगातार जाम, एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था.
इसके लिए नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी हितेश रोत के नेतृत्व में एक माह तक अभियान शुरू किया गया है जो तहसील चौराहा से बाहर और पुराने शहर की सभी सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगा. इसी के तहत शुक्रवार को रेती स्टैंड से माथुगामड़ा सरस दूध डेयरी तक सड़क पर फैले अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई थी.
इसी क्रम में शनिवार को रेती स्टैंड से तहसील चौराहा तक एक तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. यहां पर दुकानदार की ओर से लगाए बोर्ड, होर्डिंग को हाथो-हाथ हटाया गया. इसके अलावा सड़क पर रखी बैंच, फलेक्स, साइन बोर्ड, कैरेट को जब्त किया गया. दूकानदार के सड़कों पर रखे सामान को पुन: अंदर रखवाते हुए पाबंद किया.
इसी दरम्यान पांच दुकानदार के वहां से करीब 60 किलो प्लास्टिक थैली को जब्त किया. उनसे 10 हजार का जुर्माना भी वसूल किया. वहीं, जुर्माना जमा नहीं कराने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मांगीलाल जादू, अमन, दिनेश जमादार सहित पुलिस बल मौजूद रहा.
सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि शहर का हर छोटा और बडा व्यापारी को इस त्यौहार में अच्छा बिजनेस करने के लिए अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि सडक पर जाम हटने से आम व्यक्ति या राहगीर आसानी से चल सकेंगा तो व्यापारी तक पहुंचने में उसे आसानी होगी.
उन्होंने कहा कि शहर के कुछ पार्किंग स्थल पर लॉरी, केबिन और फुटकर व्यापार होगा तो त्योहार पर गाड़ी खड़ी करने की जगह नहीं रहेगी. इससे व्यापार सभी का प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक व्यापारी अपने सामान को दुकान के बाहर पांच से दस फीट तक फैला कर रखता है. कुछ व्यापारी बोर्ड, स्टैच्यू और अन्य सामान रखते है. वहीं, दीपावली आने पर टेंट से दूकानों के बाहर अतिक्रमण करते है जिससे यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. उन्होंने अस्थाई अतिक्रमण अभियान में सहयोग करने की अपील की.
सड़क पर निर्धारित लाइन के अंदर व्यापार करने की सलाह, रोज हो रही है वीडियोग्राफी
इस बार नगर परिषद की ओर से कार्रवाई से पहले के वीडियो और फोटो खींचे जा रहे है. इसके बाद अतिक्रमण हटाने के बाद से फोटो और वीडियो पुन: खिंचकर स्टोर किए जा रहे है. जिससे आगामी दिनों में आरोप-प्रत्यारोप का कर्मचारी स्पष्ट जवाब दे सकेंगे. नगर परिषद टीम ने किसी भी व्यापारी को अतिक्रमण करने पर जुर्माना नहीं लगाया है.
सिर्फ अतिक्रमण के सामान की जब्ती की हैं. उसे सड़क पर निर्धारित पटटी के अंदर व्यापार करने की सलाह दी है. वहीं, वेडिंग और नॉन वेंडिंग जोन में छोटे व्यापारी को खडे रहने का आग्रह किया हैं. इस अभियान में पहले तहसील चौराहा से बाहरी क्षेत्र में कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुराने शहर में यह अभियान चलेगा. इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति इसे नहीं मानता हैं तो उसके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई अब शाम और देर रात तक भी जारी रहेगी. जिससे तहसील चौराह पर शाम के समय हो रहे अतिक्रमण को सख्ती से निपटा जाएगा.
सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकने वाले के खिलाफ होगी ऑनलाइन कार्रवाई
आगामी दीपावली त्यौहार तक किसी भी व्यापारी के सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाते हुए पाए जाने पर ऑन द स्पॉट फाइन लगाया जाएगा. इसके लिए अतिक्रमण रोधी टीम को स्पष्ट निर्देश दिए है कि स्वच्छता और पर्यावरण हित में गंदगी फैलाने वाले और प्लास्टिक की थैली का उपयोग करने वालों के लगातार जुर्माना लगाया जाएगा.