डूंगरपुर: थाणा गांव में दुकानदार से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 3 अन्य बदमाशों की तलाश जारी

डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाना पुलिस द्वारा थाणा गांव में दुकानदार को रास्ते जाते रोककर मारपीट कर चोटें पहुंचाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.  वहीं, पुलिस आरोपियों के 3 अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
कोतवाली थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कांतिलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 9 अगस्त की रात्रि को 9:00 बजे के आसपास प्रार्थी अपने भाई हवजी बरंडा के साथ दुकान बंद कर घर आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे प्रार्थी के सिर व जबड़े में चोटें आई.
प्रार्थी के भाई हवजी के चिल्लाने पर परिवारजन मौके पर दौड़कर आए तो आरोपी मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से भाग गए.  इसके बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की.
थानाधिकारी द्वारा टीम का गठन कर परंपरागत पुलिसिंग व मुखबिर तंत्रो के सहयोग से दुकानदार को रास्ते जाते रोककर मारपीट कर चोटें पहुंचाने वाले आरोपी नितेश पुत्र रमेश बरंडा निवासी थाणा फला सामिटेड तथा महेश पुत्र शंकरलाल बरंडा निवासी बलवाड़ा फला महादेव को गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात में शामिल तीन अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.
Advertisements
Advertisement