Vayam Bharat

गुरुग्राम: हाई रिर्टन का झांसा देकर लगाया 25 लाख का चूना, ठग निकला सरकारी बैंक का डिप्टी मैनेजर

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में इनवेस्टमेंट में हाई रिर्टन का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में से एक बैंक कर्मचारी भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार, इन आरोपियों की पहचान कनिष्क विजयवर्गीय और राम अवतार के रूप में हुई है, दोनों जयपुर के निवासी हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसे 23 जुलाई को 24 लाख 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ. उसे स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर हाई रिटर्न का वादा किया गया था, लेकिन वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

ठग निकला सरकारी बैंक का डिप्टी मैनेजर

पुलिस ने शनिवार को गुरुग्राम से कनिष्क विजयवर्गीय और राम अवतार को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि राम अवतार यूको बैंक के मानसरोवर शाखा, (जयपुर) में डिप्टी मैनेजर के रूप में कार्यरत है. उसने कनिष्क विजयवर्गीय के नाम से एक बैंक खाता खुलवाने में मदद की थी, जिसमें धोखाधड़ी की रकम जमा की जाती थी.

राम अवतार ने साइबर ठगों को सात फर्जी बैंक खाते भी उपलब्ध कराए थे, जिसके लिए उसे प्रति खाते 7,000 रुपये का भुगतान किया गया था. इन खातों का उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जाता था. पुलिस के अनुसार, इस मामले में और भी जांच की जा रही है और यह संभावना है कि इस धोखाधड़ी में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

पुलिस के साइबर अपराध शाखा के एसीपी प्रियंशु देव ने बताया कि जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. आरोपी बैंक कर्मचारी और उसका साथी, दोनों अब पुलिस हिरासत में हैं, और उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने इस धोखाधड़ी को कैसे अंजाम दिया और इसमें कौन-कौन शामिल है.

Advertisements